ओमिक्रॉन के खौफ के बीच फीका रहेगा न्यू ईयर का जश्न, इन जगहों पर पाबंदियां लागू

लंदन. यूरोप के विभिन्न देश कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से उत्पन्न हुई कोविड-19 की संभावित नई लहर से बचने के प्रयास के चलते कड़ी पाबंदियां लगाने लगे हैं. यूरोपीय देशों के पाबंदियां सख्त करने के फैसले के बाद पेरिस से बार्सिलोना तक लोगों का प्रदर्शन देखने को मिला है.

89 देशों में हो चुकी है ओमिक्रॉन की पहचान: WHO

WHO के अनुसार 89 देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान हो चुकी है. डेढ़ से तीन दिन में इसके मामले दोगुने हो जाते हैं. ओमिक्रॉन उन जगहों पर डेल्टा वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है, जहां संक्रमण का सामुदायिक स्तर पर प्रसार ज्यादा है. इस महामारी के मामलों में तेज बढ़त के बीच कई देश चौकन्ना हो गए हैं. फ्रांस और ऑस्ट्रिया के मंत्रियों ने ट्रैवल पाबंदियां कड़ी कर दी हैं.

कई देशों ने नियम किए सख्त

फ्रांस ने नए साल पर आतिशबाजी रद्द कर दी है. डेनमार्क ने थियेटर, कंसर्ट हॉल, मनोरंजन पार्क और संग्रहालय बंद कर दिए हैं. आयरलैंड ने पब और बार में रात 8 बजे के बाद कर्फ्यू लगा दिया है और घर के अंदर और बाहर के कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति सीमित कर दी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!