December 19, 2021
तपन सेन और जोगेंद्र शर्मा के साथ संगठन विस्तार की बनेगी योजना
रायपुर. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 7वां राज्य सम्मेलन 21-22 दिसम्बर को कोरबा जिले के बलगी कोयला क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। 21 दिसम्बर की सुबह 10 बजे सम्मेलन का उदघाटन माकपा पोलिट ब्यूरो के सदस्य, प्रसिद्ध मजदूर नेता और पूर्व सांसद तपन सेन करेंगे। यह खुला सत्र होगा, जिसमें वामपंथी आंदोलन से जुड़े अन्य नेता और कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे। सम्मेलन का समापन 22 दिसम्बर को पार्टी के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी जोगेंद्र शर्मा करेंगे। सम्मेलन में पूरे प्रदेश से निर्वाचित लगभग 100 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश की राजनीति में भाजपा-आरएसएस के नेतृत्व में जो दक्षिणपंथी झुकाव आया है और लोकतंत्र को कुचलकर पूरे देश को फासीवाद की ओर धकेलने की जो कोशिश की जा रही है, माकपा के इस सम्मेलन में इस राजनैतिक चुनौती से निबटने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
माकपा नेता ने कहा कि अपने संगठन का विस्तार और जन आंदोलन को मजबूत करते हुए माकपा आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस दिशा में सम्मेलन के खुले सत्र के तुरंत बाद प्रतिनिधि राजनैतिक-सांगठनिक रिपोर्ट पर विचार-विमर्श शुरू कर देंगे।
पराते ने बताया कि सम्मेलन में आगामी तीन सालों के लिए नए नेतृत्व का चुनाव भी किया जाएगा। इसी सम्मेलन में अगले वर्ष अप्रैल में केरल में होने जा रहे पार्टी के महाधिवेशन के लिए प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माकपा में नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी स्तरों पर निर्वाचन होता है, जबकि अन्य पूंजीवादी पार्टियां मनोनयन की बीमारी से ग्रस्त होती है। उन्होंने कहा कि माकपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें पार्टी की नीतियों का निर्धारण उसके सदस्य करते हैं, न कि कोई नेता। लोकतांत्रिक विचार-विमर्श की इतनी व्यापक प्रक्रिया किसी अन्य पार्टी में नहीं होती।