अंतिम समय में त्रिलोक ने बनाया माहौल
बिलासपुर. नगर पालिका निगम के तारबाहर वार्ड पार्षद के उपचुनाव के अंतिम दिवस कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ सर्व सेन समाज एवं योग आयोग के सदस्य ठाकुर रविंद्र सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा, मनोज श्रीवास, नवीन चंद्र दुबे, महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी केशव गोरख, दीपक कश्यप, राकेश केसरी, मनीष भट्ट, लक्ष्मण श्रीवास, महेश मिश्रा के साथ श्रीवासपारा तारबाहर में बैठक लेकर एवं खुदीराम बोस चौक तारबाहर एवं अन्य स्थानों पर घर-घर जनसंपर्क कर एवं बैठक लेकर कांग्रेस प्रत्याशी शेख असलम के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। इस अवसर पर सेन समाज के सदस्यों ने कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया, त्रिलोक श्रीवास ने अपने सहयोगियों के साथ अंतिम समय में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल तैयार किया। इस अवसर पर वाहिद अली, राज किशोर श्रीवास, अनूप श्रीवास, लकी ठाकुर, नरेश ठाकुर, सुनील श्रीवास, राज किशोर शर्मा, विनोद जवाहर, आकाश राज, इमरान खान, पार्थ, गणेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।