एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…

मिर्च की फसलों पर थ्रिप्स कीट के प्रकोप का नियंत्रण एवं प्रबंधन : मिर्च की फसल ज्यादातर रस चूसने वाले कीटॉ से प्रभावित होती है, जिसमें वर्तमान में मिर्च की फसलें थ्रिप्स से अत्यधिक प्रभावित हो रही हैं। जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण इस कीट के प्रकोप की स्थिति बनी हुई है। थ्रिप्स कीट पीले रंग के छोटे आकार (1-2 मिमी लंबे) पत्तियों से रस चूसने वाले और बहुत ही तीव्र गति करने वाले होते है। ये पत्तियों, तनों और फलों से रस चूसते हैं, जिसके कारण पत्तियां कर्ल हो जाती हैं और पीली पड़ जाती हैं। पीली पड़ी पत्तियां प्रकाश संश्लेषण के अभाव में भोजन नही बना पाती, जिसके कारण फलन नही हो पाता और उपज सीधे प्रभावित होती है। थ्रिप्स के जरिए वाइरस की कुछ बीमारियां भी फैलती हैं। उपसंचालक उद्यान बिलासपुर के द्वारा इस कीट के नियंत्रण हेतु उपाय भी बताए गए है। जिले के किसानों को इस कीट के प्रकोप से बचाने के लिए फसल चक्र अपनाना चाहिए तथा खरपतवारों को नष्ट करना चाहिए। रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग मृदा परीक्षण उपरांत ही संतुलित मात्रा में करना चाहिए। कीट का प्रकोप होने पर पौधों के प्रभावित भागों को नष्ट करके अपने फसलों को कीट के प्रकोप से बचाया जा सकता है। कीटों से बचाव के लिए रासायनिक नियंत्रण अंतर्गत इमिडौक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. प्रतिशत का 3 एम.एल. को 10 लीटर पानी में मिलाकर पौधौं पर छिड़काव करें। जिले के किसान भाई अपनी फसलों को थ्रिप्स कीट से बचाने हेतु विकासखण्ड में स्थित शासकीय उद्यान रोपणियों के उद्यान अधीक्षक एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर से संपर्क कर उचित सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

आवासीय कॉलोनियों के विकास अनुमति से संबंधित समस्या समाधान के लिए हेल्प डेस्क : आवासीय कॉलोनियों के विकास अनुमति हेतु सी.जी.आवास सॉफ्टवेयर के अंतर्गत प्रकरणों के सफलतापूर्वक निराकरण के लिये नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में हेल्प डेस्क तैयार किया गया है। हेल्प डेस्क में कार्यालयीन समय पर बिल्डर एवं आर्किटेक्ट अपनी समस्या के समाधान एवं सुझाव के लिये कार्यालय के सहायक संचालक योजना रोहित गुप्ता मो.नं. 99811-58011 एवं वरिष्ठ मानचित्रकार एस.सी.पटेल मो.नं. 80850-84316 से संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां 29 दिसम्बर तक आमंत्रित :  कार्यालय विकास आयुक्त भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार योजना वर्ष 2019 के लिए छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड एच-2/117 पानी टंकी के पास, नर्मदा नगर बिलासपुर में हस्तशिल्प प्रविष्टियां अब 29 दिसम्बर 2021 तक जमा की जा सकती है। निर्धारित फार्म कार्यालय छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, बिलासपुर से निःशुल्क उपलब्ध है। निर्धारित दिवस तक आवेदन फार्म एवं उत्कृष्ट कलाकृतियां कार्यालय में जमा किये जा सकते है। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। चयनित शिल्पी को 1 लाख रूपए नगद, स्मृति चिन्ह, शाॅल एवं श्रीफल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जिले के हस्तशिल्प के शिल्पकारों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस पुरस्कार योजना के लिए अपनी प्रवृष्टियां निर्धारित अवधि के अंदर जमा करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!