November 22, 2024

LoC के उस पार से हुई ‘खुराफात’, सेना ने लाउडस्‍पीकर से कहा ‘खबरदार’, भागे पाकिस्‍तानी

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) की साजिश नाकाम हुई है. पाकिस्तान के रेंजर्स (Pakistan Rangers) कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर अवैध निर्माण (Illegal Constructions at LOC) कर रहे थे. जिसकी जानकारी मिलने पर भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी.

भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान को अवैध निर्माण (Pakistan stops Illegal Constructions) का काम रोक दिया. LOC पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक करतूत सामने आई जिस पर भारतीय सेना ने कड़ी आपत्ति जताई. इसके बाद सेना और स्थानीय नंबरदार ने पाकिस्तानी रेंजर्स को हद में रहने की चेतावनी देते हुए खबरदार किया था.

नंबरदार का बयान

पाकिस्तानी रेंजर्स को चेतावनी देते हुए नंबरदार ने कहा, ‘हम पहले भी दो तीन बार गुजारिश कर चुके हैं कि इस काम को बंद कर दो, पर आपको हमारी बातों का कोई असर नहीं हो रहा है, प्रोटोकॉल के हिसाब से आप इस जगह पर कुछ भी नहीं बना सकते, इसलिए आप इस काम को बंद कर दीजिए, मैं यहां का नंबरदार बोल रहा हूं, आपसे गुजारिश है कि काम बंद कर दीजिए, ये पीछे काम कर रहे हैं. ये LoC से दूर है और प्रोटोकॉल के हिसाब से आप जो काम कर रहे हैं वो वर्जित है.’

भारतीय एजेंसियों की जांच जारी

स्थानीय पुलिस के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने नियंत्रण रेखा की दूसरी तरफ करीब 500 मीटर दूर अवैध निर्माण शुरू किया था. सेना की चेतावनी के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने निर्माण का काम रोक दिया है. हालाकि अभी ये पता नही चल पाया है कि पाकिस्तान कोई बंकर बना रहा था या किसी और साजिश में लगा था.

प्रोटोकॉल के तहत निर्माण के लिए दूसरे पक्ष को जानकारी देना जरूरी है..जो पाकिस्तान ने नहीं किया.. बहरहाल सेना की मुस्तैदी से पाकिस्तान की अवैध निर्माण करने की साजिश पर पानी फिर गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र भी हुआ खत्म
Next post ‘राधे-राधे नहीं बोला तो कट जाएगी बिजली; जितनी जोर से बोलोगे, उतना मिलेगा करंट’
error: Content is protected !!