November 23, 2024

अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के नेताओं ने अटल श्रीवास्तव से की मुलाकात ज्ञापन सौंपा

बिलासपुर. शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के करीब 100 से अधिक पदाधिकारियों ने पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और पिछले छः माह से लगातार बजट आबंटन के अभाव में वेतन अप्राप्त होने की जानकारी दी और वेतन दिलवाने हेतु मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संगठन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने अटल श्रीवास्तव को बताया कि पिछले छः माह से शिक्षक एवं कर्मचारियों को वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है, क्योंकि शिक्षण समितियों को अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है, बजट का आबंटन नहीं होने से अनुदान रूका हुआ है। अटल श्रीवास्तव ने गंभीरता पूर्वक बात सुनी और शिक्षा सचिव कमलप्रीत सिंह से दुरभाष पर चर्चा की और कहा कि बजट की बाधाओं को दूर इन्हें वेतन दिलाने की व्यवस्था की जाये। कमलप्रीत सिंह ने आश्वासन दिया कि पता लगाकर जल्द ही बाधा को दूर करेंगे। गौरतलब है कि बिलासपुर शहर में छत्तीसगढ़ उच्च.माध्यमिक सहित कई शालायें अनुदान प्राप्त शिक्षण संस्थायें हैं, इसमें हजारों विद्यार्थी अध्ययनरत है। उक्ताशय जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post AU में UTD के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं बालक ईकाई द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
Next post लायंस क्लब गोल्ड एवं लीओ क्लब और आनंद पब्लिक स्कूल का ड्राईंग प्रतियोगिता
error: Content is protected !!