प्रदेश की सभी निगमो में जीत का अभूतपूर्व रिकार्ड मोहन मरकाम के नाम : अमरजीत चावला
रायपुर.कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश युवा कांग्रेस ,एन एस यू आई के प्रदेश प्रभारी अमरजीत चावला ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की अभूतपूर्व जीत के लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुवे कहा की जनता ने भूपेश बघेल की सरकार के तीन वर्षों में किये गए जन कल्याणकारी कार्यों पर अपनी मुहर लगा दी. पार्टी इस भरोसे विश्वास और आशीर्वाद के लिए जनता के प्रति आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने इस पवित्र माह में जब पूरा प्रदेश महान संत परम पूज्य बाबा गुरु घासिदास जी की जयंती का पर्व माना रहा है पार्टी को अपना समर्थन दिया. अमरजीत चावला ने जीत का पूरा श्रेय सरकार की जन कल्याणकारी नीतियो प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृतव के साथ कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को दिया. जिन्होंने जीत के लिए मेहनत की और भूपेश बघेल की सरकार के कार्यों के साथ पार्टी का प्रचार किया. चावला ने कहा की सभी नगर निगमो में जीत से प्रदेश की सभी नगरनिगमो में जीत का एक अभूतपूर्व रिकार्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के नाम दर्ज हो गया जो सदा अखंडित रहेगा. अमरजीत ने जारी बयान में कहा की पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपने क्षेत्र में एक वार्ड नही जीता पाए. इससे अब भाजपा नेताओ को समझ जाना चाहिए की अब उनकी झूटे उन्माद फैलाने वाले बयानो और जाति धर्म संप्रदाय की राजनीति का इस प्रदेश में कोई स्थान नही है जो पार्टी सच में किसानो मज़दूरों और ग़रीबों के हीत में कार्य करेगी . जनता का आशीर्वाद भी उसी पार्टी को मिलेगा.