December 24, 2021
31 दिसंबर को पं. रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि
रायपुर. अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. रविशंकर शुक्ल जी की पुण्यतिथि 31 दिसंबर 2021 शुक्रवार को प्रदेश के समस्त जिला, शहर, नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुख्यालयों में श्रद्धांजली सभा के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में पं. रविशंकर शुक्ल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सम्मान पूर्वक अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। साथ ही गोष्ठी एवं परिचर्चा का भी आयोजन करेंगे।