December 24, 2021
नया साल में रायपुर ट्रैफिक पुलिस की शानदार भेंट
रायपुर. लगातार सुरक्षित,स्मार्ट बनाने के लिए प्रयासरत है l रायपुर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने अनेकानेक प्रयास किए हैं एवं विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक करने के उपाय निकाले हैं, और इस बार रायपुर ट्रैफिक पुलिस रायपुर वासियों को नववर्ष अर्थात नए साल के उपलक्ष में स्मार्ट यातायात बनाने के लिए एक नया तरीका निकाला है जिसका नाम है हेलो रायपुर….
इस कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर वासी स्वयं अपनी सुरक्षा के लिए व यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए शपथ लेंगे और यह शपथ हर उस राहगीर को लेना है जो यातायात का उपयोग करते हैं, वाहन चलाते हैंl जिसमें हमारे द्वारा किए गए नियम के पालन संबंधित कुछ विशेष विषय उपलब्ध होंगे, जैसे मैं हम हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएंगे, बिना सीटबेल्ट चार पहिया वाहन नहीं चलाएंगे, जेबरा क्रॉसिंग पर वाहन खड़ी नहीं करेंगे, अपनी गाड़ी हमेशा स्टॉप लाइन के पहले ही रोकेंगे, कुछ छोटी-छोटी बातों से ही स्मार्ट बनेगा रायपुर और स्मार्ट बनेंगे हम इसी पहल को बढ़ाते हुए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने हेलो रायपुर का कार्यक्रम का आयोजन किया हैl
जिसमें सभी रायपुर वासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है जिससे कि वह सुरक्षित व सुगम यातायात का लाभ ले पाए l रायपुर ट्रैफिक पुलिस के इस प्रयास में रायपुर के प्रमुख NGO भी इनका साथ दे रही हैl