December 25, 2021
लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला चढ़ी तोरवा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर. विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24/12/21 को प्रार्थी जितेन्द्र देवांगन पिता स्व अलखराम उम्र 52 साल निवासी मानिकपुर के लिखित आवेदन पर आरोपिया पुष्पा केवर्त एवं अजली चक्रधर के द्वारा ग्राम मानिकपुर के लोगों को 1000000 रू लोन दिलाने के नाम पर 18 लोगों से कुल 300000 रू का ठगी किया lजिस पर थाना तोरवा में अपक 528/2021 धारा 420,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता हो देखते हुये इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहील साहू को अवगत कराया गया lजिस पर अधिकारियों के द्वारा तत्काल आरोपिया का पता तलाश कर कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुये lइसी तारतम्य में सूचना मिला कि आरोपिया पुष्पा कैवर्त ग्राम मनिकपुर में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना तोरवा से पुलिस टीम गठीत कर मानिकपुर की ओर रवाना किया गया lजो उक्त महिला पुलिस को देखकर घर में छिपने का प्रयास कर रही थी lजिसे उसके सकूनत से लाकर पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह करती रहीl जिसे बारिकी से पुछताछ करने पर बतायी कि अपने ही गांव के महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर अंजली चकधर के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार किया। ठगी के पैसों को अपने घरेलु व शानो शौकत पर खर्च कर डालना बतायी आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपिया की गिरफ्तारी शेष है।