May 18, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छिंदवाड़ा से हावड़ा के बीच किसान रेल की सुविधा

बिलासपुर. भारतीय रेलवे द्धारा समय समय पर किसानों के लिए अपना माल एक स्थान से दूसरे शहर में ले जाने के लिए रेलवे बोर्ड के द्वारा किसान रेल का संचालन किया जा रहा है! इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल से दिनांक 26 दिसंबर 2021 को *छिंदवाड़ा से संक्रेल ANKRAIL(हावड़ा)* के लिए एक किसान रेल चलाई जा रही है । दिनांक 26 दिसंबर 2021 को छिंदवाड़ा से चलने वाली किसान रेल गाड़ी संख्या 00591 छिंदवाड़ा – संक्रेल गुड्स/संक्राइल (हावड़ा) किसान रेल छिंदवाड़ा से सुबह 5:40 बजे से रवाना होकर इतवारी 9:00 बजे पहुंचेगी और 10:30 बजे इतवारी से रवाना होगी, गोंदिया 12:15 बजे पहुंचेगी एवं 12:25 बजे रवाना होगी, दुर्ग 14:55 बजे पहुंचेगी 15:25 बजे रवाना होगी, रायपुर 16:10 बजे पहुंचेगी और 16:25 बजे रवाना होगी, बिलासपुर 19.00 बजे पहुंचेगी और 9:30 बजे रवाना होगी, रायगढ़ स्टेशन 21:35 बजे पहुंचेगी और 21:45 बजे रवाना होगी, झारसुगुड़ा 23:40 बजे पहुंचेगी और 23:50 बजे रवाना होगी, राउरकेला 00.55 बजे पहुंचेगी और 01:05 रवाना होगी, टाटानगर 4.00 बजे पहुंचकर, 04.00 बजे रवाना होगी, खड़कपुर 6:35 बजे पहुंचकर 6:55 बजे रवाना होगी ! यह किसान रेल दिनांक 27 दिसंबर, 2021 को संक्रेल (हावड़ा) 08:55 पहुंचेगी ! इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी यह किसान रेल संक्रेल (हावड़ा) से दिनांक 27 दिसंबर 2021 को 19:30 पर रवाना होगी, खड़कपुर 21.00 बजे पहुंचेगी और 22:20 बजे रवाना होगी, टाटानगर 1:20 पहुंचेगी और 01:50 बजे रवाना होगी, राउरकेला 3:25 बजे पहुंचेगी और 03:35 बजे रवाना होगी, झारसुगुड़ा 06:40 बजे पहुंचेगी और 6:50 बजे रवाना होगी, रायगढ़ से 07.40 बजे पहुंचेगी और 08.00 बजे रवाना होगी, बिलासपुर 10:40 बजे पहुंचेगी और 11.00 बजे रवाना होगी, रायपुर 12:30 बजे बजे पहुंचेगी और 12:45 बजे रवाना होगी, दुर्ग 13:30 बजे पहुंचेगी और 13.50 बजे रवाना होगी एवं गोंदिया 16:50 बजे पहुंचेगी ! यह किसान रेल 21 कोचों के साथ चलेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुल-उत्सव पर प्रदेश के कुलपतियों के सम्मेलन का आयोजन हुआ सम्पन्न
Next post अटल श्रीवास्तव चरोदा भिलाई नगर निगम व शैलेश पांडे चर्चा नगर पालिका के पर्यवेक्षक नियुक्त
error: Content is protected !!