आधी क्रिस्चियन हैं करीना और करिश्मा कपूर, पंजाबी परिवार में धूमधाम से मनाया जाता है क्रिसमस
नई दिल्ली. करीना कपूर (Kareen Kapoor) को हाल ही में कोरोना हुआ था और एक्ट्रेस अपने दोनों बेटों के संग आइसोलेट हो गई थीं. लेकिन अब एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और रिपोर्ट निगेटिव आते ही करीना पहुंच गई अपने मायके वो क्रिसमस मनाने. लेकिन करीना के लिए क्रिसमस इतना मायने क्यों रखता है, इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस के पूर्वज हैं.
हर साल मनाया जाता है क्रिसमस
कपूर परिवार (Kapoor Family) में 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में कपूर खानदान के लगभग सभी मेंबर शामिल थे. यह पार्टी हर साल दी जाती है और इस पार्टी में करीना और करिश्मा (Kareena And Karishma) जरूर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हैं. इसके पीछे की वजह सिर्फ क्रिसमस मनाना ही नहीं है बल्कि परिवार के ट्रेडिशन को फॉलो करना भी है.
करीना करिश्मा की नानी थीं क्रस्चियन
आपको शायद पता ना हो लेकिन करीना कपूर (Kareena kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) आधी क्रिस्चियन हैं. आपको यह जानकर हैरानी तो जरूर हो रही होगी लेकिन यह सच है. दरअसल, करीना और करिश्मा की मां यानी बबीता कपूर के पिता ने एक ब्रिटिश क्रिस्चियन से शादी की थी. करीना की नानी का नाम था बारबरा शिवदासानी. बबीता के पिता हरि शिवदासानी कराची के सिंधी हिंदू थे लेकिन आजादी के बाद उन्हें पाकिस्तान छोड़कर मुंबई शिफ्ट होना पड़ा. उन्होंने बाद में बारबरा से शादी कर अपना घर बसाया और दो बच्चियों के पिता बने- बबीता और मीना. बबीता ने जहां कपूर खानदान के चिराग रणधीर कपूर संग अपना घर बसाया तो वहीं मीना की शादी एक बिजनेसमैन के संग हुई.
बारबरा को यादों में संजोए है परिवार
इन रिश्तों से पता चलता है कि करीना और करिश्मा की नानी एक क्रिस्चियन थीं और इसी वजह से उनके घर में क्रिसमस का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इन्हीं रिश्तों की वजह से ही करिश्मा और करीना एक पंजाबी परिवार का हिस्सा होते हुए भी क्रिस्चियन धर्म के कई रिवाजों को जरूर फॉलो करती हैं ताकि वो अपनी नानी को इसी तरह अपने बीच महसूस कर सकें.