ऑल इंडिया पुरुष आरपीएफ/आरपीएसएफ राइफल शूटिंग चैम्पीयनशिप में रेलवे के प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बिलासपुर. ऑल इंडिया पुरुष आरपीएफ़/आरपीएसएफ़ राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे सुरक्षा विशेष बल /प्रथम वाहिनी लामड़िग द्वारा दिनांक 20 दिसंबर से 26 दिसंबर’ 2021 तक किया गया था । इस प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के पुरूष प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निरीक्षक विकास कुमार ने (100 मीटर इन्सास राईफल स्टैन्डिग पोजीसन में) गोल्ड मेडल, प्रधान आरक्षक आरिफ खान ने (40 यार्ड एम्ड में ) गोल्ड मेडल एवं (25 यार्ड अनएम्ड में) सिल्वर मेडल तथा आरक्षक नरेन्द्र कुमार ने (200 मीटर इन्सास राईफल निलिग पोजीसन में) ब्रांज मेडल प्राप्त किया । रेलवे सुरक्षा बल के पुरूष शूटिंग टीम के पदक विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि उनके प्रदर्शन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया है । महानिरीक्षक द्वारा खेलों में अन्य बल सदस्यों को भी भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं खिलाडी बल सदस्यों को आवश्यक सभी सुविधाएं प्रदान करने हेतु तीनों मंडल सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश दिये गए ।