साईनेक्स मिलेनियम कार्यक्रम अब विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों ने रजिस्ट्रार का जताया आभार

बिलासपुर. विगत 20 वर्षों से डीपी विप्र महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा साइनेक्स मिलेनियम (विज्ञान प्रदर्शनी) का सफल आयोजन किया जाता आ रहा है ।जिसमें 2,000 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 400 से अधिक मॉडल तैयार कर उनका प्रदर्शन किया जाता है। पूरे प्रदेश मैं एक मात्र डी पी विप्र महाविद्यालय है। जो कि सभी संकाय के छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता में सामिल होने का अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष एक कदम आगे बढ़कर इस प्रतियोगिता को विश्वविद्यालय स्तर पर कराने की मांग महाविद्यालय प्रशासन ,एलुमनी कमेटी एवं छात्र संघ द्वारा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जीडी शर्मा एवं कुलसचिव सुधीर शर्मा के समक्ष रखी गई ।जिसे कुलपति ने स्वीकार किया एवं विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया। की अपने महाविद्यालयों से मॉडल बनाकर डीपी विप्र महाविद्यालय में प्रेषित करे lकार्यक्रम दिनांक 21/11 /2019 से 23/11/ 2019 तक रहेगा इसका समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा प्रत्येक विषय समूह में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा एवं कार्यक्रम अवधि में अन्य महाविद्यालयों से आने वाले छात्र एवं छात्राओं के आवास एवं भोजन की व्यवस्था आयोजक डीपी विप्र महाविद्यालय द्वारा की जावेगी l इसी संबंध में आज डीपी विप्र महाविद्यालय छात्रसंघ आशीर्वाद पैनल द्वारा आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर सुधीर शर्मा से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अटल विश्वविद्यालय के कुलपति जी डी शर्मा जी कुलसचिव सुधीर शर्मा जी डीपी विप्र महाविद्यालय के चेयरमैन अनुराग शुक्ला जी,डी पी विप्र महाविद्यालय की प्राचार्य मैडम अंजू शुक्ला मैडम, एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सेठी जी,संजय तिवारी जी,के के शर्मा जी, रेड क्रॉस प्रभारी मनीष तिवारी जी,छात्र संघ प्रभारी एमएस तंबोली जी एम एल जायसवाल जी, विश्वास विक्टर जी एवं छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष मिश्रा, मनोज मेश्राम,नागेन्द्र सिंह, विक्रांत श्रीवास्तव, नीलू, आकांक्षा जनोकर, नेहा शर्मा, नेहा मानिकपुरी, गवेंद्र कोसले,आकाश वर्मा, दीप सोनी, भानु शोरी, अखिलेश साहू, उमेश कुमार, तरुण वर्मा, हेमराज, लोकेश पटेल एवं आदि छात्र छात्राओं का सहयोग रहा l