रेल ट्रैक पर काम के दौरान पलटी क्रेन, हादसे में 8 लोग हुए जख्मी

बिलासपुर. चुचुहियापारा के पास निर्मांणाधीन अंडर ब्रिज पर काम कर रहा एक क्रेन पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 8 रेल कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की वजह से दोनों ओर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। चुचुहियापारा रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान काम पर लगा एक क्रेन अचानक पलट गया और ट्रैक के बीचों-बीच जा गिरा। इससे क्रेन ऑपरेटर और साइट पर काम कर रहे कुछ कर्मचारी इसकी जद में आ गए। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद तत्काल रेल मार्ग को बंद कर दिया गया है और क्रेन को ट्रैक के बीच से हटाने की कवायद जारी है। रेलवे ने हादसे को देखते हुए मार्ग में दोनों ओर से आ रही ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि क्रेन ट्रैक के बीचों- बीच पलटी है। जिसके चलते पूरी रेल लाइन बन्द है। अंडर ब्रिज निर्मांण का काम पिछले 10 नवम्बर से चल रहा था। बुधवार को यहां बॉक्स स्थापित किया जाना था। पांच बॉक्स रख दिए गए थे। अंतिम बॉक्स रखा जा रहा था इसी दौरान ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंस गई और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। दूसरी तरफ रेल रूट पर अवरोध पैदा होने की वजह से दोनों ओर रेल ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया है और मुंबई से हावड़ा की ओर आने-जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हादसे के बाद रेल अमला स्थिति को सामान्य करने में जुटा हुआ है।

कई ट्रेनें रद्द : बिलासपुर स्टेशन के समीप चुचुहिया पारा फाटक पर निर्माणाधीन रोड अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य में लगे क्रेन के द्वारा ओएचई ब्रेक डाउन के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

मार्ग परिवर्तित की गई गाडियाँ
1) गाड़ी संख्या 12879 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुबनेश्वर एक्सप्रेस) को लाखौली-सम्बलपुर के मार्ग से गंतव्य को रवाना की जाएगी ।
2) गाड़ी संख्या 18029 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस) को रायपुर-लाखौली-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा  के मार्ग से गंतव्य को रवाना की जाएगी ।

गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाडियाँ
1) गाड़ी संख्या 12070 (गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस ) को  उसलापुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी ।
2) गाड़ी संख्या 68706 (रायपुर-बिलासपुर लोकल) को  उसलापुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी ।

रद्द की जाने वाली गाडियाँ
1) गाड़ी संख्या 58204 (रायपुर-गेवरा रोड ) को आज रद्द किया गया है ।
2) 68736 बिलासपुर गेवरा को आज रद्द किया गया है।
3) 68735 गेवरा-बिलासपुर 14 नवम्बर को रद्द रहेगी।
4) 68745 गेवरा-रायपुर 14 नवम्बर को रद्द रहेगी।
5) 58203 रायपुर-गेवरा 14 नवम्बर को रद्द रहेगी।
6) 58114 बिलासपुर-टाटानगर आज रद्द की गई है।
7) 68732/68731 बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर आज रद्द की गई है।
8) 68746 बिलासपुर-गेवरा आज रद्द की गई है।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
1) 18239 गेवरा-इतवारी 2 घंटे व 22647 कोरबा-त्रिवेंद्रम आज 1 घंटे देरी से रवाना होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!