Vodafone-Idea ने दिया जोरदार झटका! अचानक बंद किए 3 सस्ते Plans

नई दिल्ली. Vodafone Idea (Vi) ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने 601 रुपये और 701 रुपये के Disney+ Hotstar प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया था. वेबसाइट पर लिस्ट किए गए Disney+ Hotstar प्लान्स की कीमत 501 रुपये और 901 रुपये थी. अब, टेल्को ने अपनी वेबसाइट से 501 रुपये के प्लान को भी हटा दिया है. इसका मतलब है कि जिन यूजर्स को प्लान के साथ Disney+ Hotstar चाहिए उनको 901 रुपये और 3099 रुपये के प्रीपेड प्लान पर जाना होगा. वोडाफोन आइडिया के 501 रुपये के प्रीपेड प्लान, जिसे अब बंद कर दिया गया है, वो 28 दिन तक रोज 3GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधा देता था.

इस हफ्ते की शुरुआत में बंद किए गए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 601 रुपये और 701 रुपये थी. 601 रुपये के प्रीपेड प्लान में 56 दिनों के लिए 75GB डेटा के साथ-साथ Disney+ Hotstar तक एक साल का एक्सेस दिया जाता था. 701 रुपये के प्रीपेड प्लान में 56 दिनों की वैधता के लिए 3GB दैनिक डेटा दिया गया था. यह अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ भी आता था.

Vi के 901 और 3055 रुपये वाले प्लान में क्या है खास

Vi ने अपने 501, 601 रुपये और 701 रुपये के प्रीपेड प्लान को हटाने के बाद, दो प्लान हैं जो Disney+ Hotstar मोबाइल का लाभ दे रहे हैं. वीआई का 901 रुपये का प्रीपेड प्लान 70 दिनों की वैधता देता है और डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल लाभों तक पहुंच के साथ आता है. वीआई का 3055 रुपये का वार्षिक प्रीपेड प्लान भी है जो डिज्नी + हॉटस्टार का लाभ भी दे रहा है. यह प्लान 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन के एक्सेस के साथ आता है.

Airtel ने भी घटाए स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स

Airtel ने अपने दो प्रीपेड प्लान्स से स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स को घटा दिया है. जबकि एयरटेल 155 रुपये से शुरू होने वाली अपनी सभी प्रीपेड योजनाओं के साथ अपने प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन का लाभ प्रदान करता है, यह उन प्लान्स के साथ विशेष स्ट्रीमिंग लाभ देता है जिनकी कीमत अब 599 रुपये और 699 रुपये है. यह दोनों प्लान 3GB डेली डेटा देते हैं और प्रतिदिन 100 SMS देते हैं. 599 रुपये का प्रीपेड प्लान Disney+ Hotstar मोबाइल लाभ का सब्सक्रिप्शन देता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है. 699 रुपये का प्रीपेड प्लान अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की सुविधा देता है जो 56 दिनों की वैधता के साथ आता है.

Vi से पहले जियो ने भी 4 प्लान्स बंद किए

Jio ने भी 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये और 2,499 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पैक जो सालाना डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की पेशकश करते हैं को बंद कर दिया था. एयरटेल ने भी 398 रुपये, 499 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान्स को बंद किया है, जिसमें Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!