November 26, 2024

वनडे सीरीज से बाहर होने पर उड़ा Rohit Sharma का मजाक, फैंस ने दी तोंद कम करने की सलाह

नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हाल में ही भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन फिटनेस की परेशानी की वजह से वो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 50 ओवर्स की क्रिकेट सीरीज से बाहर हो गए.

रोहित की जगह राहुल को कप्तानी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही अभी हैमस्ट्रिंग की चोट (Hamstring Injury) से परेशान हैं और फिलहाल बेंगलुरु (Bengaluru) के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academ) में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस (Rehabilitation Process) से गुजर रहे हैं. लेकिन फैंस उनके तोंद को फिट न होने का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

फैंस ने रोहित की तोंद का उड़ाया मजाक

जैसे ही बीसीसीआई ने 31 दिसंबर की शाम भारतीय वनडे टीम का ऐलान किया, वैसे ही कई क्रिकेट फैंस ने फिटनेस इशू को लेकर रोहित शर्मा की तोंद (Rohit Sharma Tummy) का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. आइए नजर डालते है कुछ चुनिंदा ट्वीट्स पर.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

भारत vs दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 19 जनवरी
दूसरा वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 21 जनवरी
तीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 23 जनवरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेलेक्टर्स ने इस प्लेयर को टीम में ना ​चुनकर कर दी गलती! करता है MS Dhoni जैसी धाकड़ बल्लेबाजी
Next post वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 13 लोगों की मौत, इन नंबर्स पर कॉल कर जानें अपनों का हाल
error: Content is protected !!