November 25, 2024

नए साल में छात्र छात्राओं को मिलेगी सुपर 50 लाइब्रेरी की सौगात

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. सुपर 50 कोचिंग सेंटर के संचालक पंकज कुमार ने पी एस सी प्री, मेन्स और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए नए साल के अवसर पर सुपर 50 लाइब्रेरी का शुभारंभ करने जा रहे हैं। शांतिमय वातावरण में इस लाइब्रेरी में लोग अध्ययन कर सकेंगे।  3 जनवरी को दोपहर तीन बजे सुपर 50 कोचिग सेंटर के कार्यालय आर्य वीर कॉम्प्लेक्स दयाल बंद रोड़ में उदघाटन समारोह रखा गया है।
सुपर 50 कोचिन के संचालक पंकज कुमार ने बताया कि एयर कंडीशन लाइब्रेरी में लाकर, वाई फाई, सी सी टी वी, सभी तरह के बुक, डेली न्यूज पेपर, मैगजीन हर समय उपलब्ध रहेगा। 1200 रुपए प्रति माह का सुल्क रखा गया। जो 50 लोग अपना पंजीयन पहले कराएंगे उन्हे आधी छूट दी जाएगी।
मालूम हो राज्य में बिलासपुर कोचिंग जगत का हब बन चुका है। दूर दूर से छात्र छात्राएं यहां आकर अध्ययन कर रहे है। प्रति स्पर्धा के इस दौर में ज्यादातर कोचीन सेंटर के संचालक अच्छी व्यवस्था नहीं दे पा रहे है। जिसके चलते पढ़ाई कर से लोग ठीक से अध्ययन नही कर पाते। इन्ही विसंगति के देखते हुए सुपर 50 लाइब्रेरी का शुभारंभ किया जा रहा है ताकि लोग एकाग्र होकर पढ़ाई कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खबर का असर : राजकिशोर नगर में डंप कचरे को निगम उठवाया
Next post सामने आए आंखों और बाल से जुड़े कोरोना के 2 नए लक्षण, आप भी कर लें चेक
error: Content is protected !!