सिरगिट्टी पुलिस ने लूट के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर. आरोपी  घटना  कर फरार होने की ताक पर थेl तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दोनो आरोपीयों को अपराध दर्ज होने के चंद घंटों के अंदर किया गया गिरफ्तारl आरोपियों के कब्जे से लूट हुए नगद 6000 रुपए एवं 01नग गैस सिलेंडर तथा पांच लोहे का सब्बल  कीमती 6000 किया गया जप्त l विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अकलेश मर्सकोले पिता माथु मर्सकोले उम्र 24 साल निवासी हिररी मुकासा थाना अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए कि डीपीएस स्कूल तिफरा के सामने खाली प्लाट में अपने साथियों के साथ बाउंड्री वॉल बनाने का काम कर रहे हैं दिनांक 01/01/2022 की रात्रि में लगभग 2:00 बजे किसी के आने की आवाज सुनकर उठ कर देखे तो कुंदरा पारा निवासी सागर श्रीवास एवं अनिल सोनी थेl जो उन लोगों को देखकर कहने लगे कि जितना पैसा रखे हो निकाल कर दे दो कह कर धमकाने लगे प्रार्थी के जेब में हाथ डालकर 10000 निकाल लिए एवं तंबू के पास रखा गैस सिलेंडर एवं पांच लोहे का सब्बल उठाकर ले गए प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया l विवेचना दौरान थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर  तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सकुनत के पास से ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किए एवं लूट रकम 10000 में से 4000 खर्च करना बताएं। आरोपियों के कब्जे से 6000 नगद एवं एक गैस सिलेंडर तथा पांच लोहे का संबल  कीमती 6000 कुल कीमती 12000 रुपए जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाl उक्त करवाई में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया डीके बेहरा, आरक्षक  छोटेलाल पटेल एवं बृज साहू की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!