January 5, 2022
कोरबा-कोचुवेली-कोरबा व दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की सुविधा
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है-:
गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से दिनांक 05 एवं 08 जनवरी 2022 को तथा कोचुवेली से दिनांक 10 एवं 13 जनवरी 2022 को उपलब्ध रहेगी । गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 05 जनवरी 2022 को तथा ऊधमपुर से 06 जनवरी 2022 को उपलब्ध रहेगी ।