टीम इंडिया के लिए हर मैच में विलेन बन रहा ये खिलाड़ी, अब गावस्कर ने भी बताया ‘बकवास’
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए हर मैच में विलेन बनता जा रहा है. अब इस खिलाड़ी की टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह नहीं बनती. ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए नासूर बनता जा रहा है. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ज्यादातर क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर चाहते हैं. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी इस खिलाड़ी को जमकर लताड़ा है.
टीम इंडिया के लिए हर मैच में विलेन बन रहा ये खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. ऋषभ पंत के कारण इस टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना भी करना पड़ सकता है. जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया को ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वह चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद बड़ी पारी खेलेंगे और टीम इंडिया को 300 रनों के टारगेट के पास पहुचाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
गावस्कर ने भी जमकर लताड़ा
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दूसरी पारी में 0 पर आउट हो गए, जिसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को सिर्फ 240 रनों का टारगेट ही दे पाई. साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं और वह जीत से सिर्फ 122 रन ही दूर है. इस मैच में अगर भारत को हार मिलती है, तो उसके सबसे बड़े जिम्मेदार ऋषभ पंत ही होंगे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी ऋषभ पंत के रवैए को बकवास बताया है.
गावस्कर ने बताया ‘बकवास’
सुनील गावस्कर ने कहा , ‘इस शॉट को खेलने के बाद आप कोई बहाना नहीं बना सकते हैं, इसमें आपका यह नेचुरल खेल है जैसी बकवास बात भी स्वीकार नहीं की जाएगी. रहाणे और पुजारा के विकेट के बाद आपको थोड़ी जिम्मेदारी दिखानी चाहिए न कि लापरवाही.’ सुनील गावस्कर ने कहा, ‘ऋषभ पंत को शुरुआत में बड़ा हिट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी. कुछ जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए. रहाणे और पुजारा ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली. इसलिए आप भी लड़ें.’
आकाश चोपड़ा ने भी लगाई डांट
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए हैं और कहा कि ऋषभ पंत को उस वक्त यह लापरवाही नहीं करनी चाहिए थी, जब पुजारा और रहाणे आउट हो गए थे. थोड़ा दिमाग से अपने खेल को आगे बढ़ाना चाहिए था. यह पहला मौका नहीं है जब ऋषभ पंत एक लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हुए हैं.
टीम इंडिया से होगी छुट्टी!
बता दें कि ऋषभ पंत की घटिया बैटिंग ने उनके विकल्प के बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में पंत बुरी तरह से फेल रहे. ऋषभ पंत पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे. ऋषभ पंत के स्वाभाविक खेल को आगे रखकर उनको बचाया जाता है लेकिन जोहनिसबर्ग में वह जिस तरह से आउट हुए हैं उनपर सवाल उठने लाजमी हैं.
टीम इंडिया के लिए नासूर बनता जा रहा ये खिलाड़ी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस खराब प्रदर्शन के बाद अब 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उनकी छुट्टी हो सकती है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आउट होते ही टीम इंडिया (Team India) का लोअर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से बिखर जाता है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खराब प्रदर्शन के बाद भी काफी समय से मौका मिल रहा है, लेकिन ये बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुआ है.