टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार बना ये खिलाड़ी, गंभीर बोले- बेवकूफी वाली हरकत

जोहानिसबर्ग. टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से दिल तोड़ने वाली हार मिली है. भारत यह लगभग जीता हुआ मैच हार गया. एक खिलाड़ी जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया (Team India) की हार का सबसे बड़ा गुनहगार साबित हुआ, जिसकी वजह से भारत के हाथ से सीरीज जीत का मौका फिसल गया.

टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार बना ये खिलाड़ी

भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है, क्योंकि भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता था. तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा, जहां सीरीज का फैसला होगा. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कारण इस टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

गौतम गंभीर ने बताया बेवकूफ

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी ऋषभ पंत के बैटिंग करने के अंदाज को बेवकूफी भरा बताया है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) काफी गुस्से में नजर आए और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खरी खोटी सुनाई है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘पुजारा और रहाणे अच्छी साझेदारी कर भारत को मैच में वापस ले आए थे. अगर पंत 20-25 रन भी बनाते, तो भारत मजबूत स्थिति में होता.

गंभीर ने आगे कहा, ‘बहादुरी और बेवकूफी में बहुत कम अंतर होता है और पंत ने बेवकूफी की है. आपको इस तरह के दबाव से निपटना आना चाहिए. पंत को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए काफी समय हो चुका है और साफ है कि वो इस टेस्ट में दबाव से नहीं निपट पाए.’ पिछली 13 टेस्ट पारियों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने  4, 41, 25, 37, 22, 2, 1, 9, 50, 34, 8, 17, 0 के स्कोर बनाए हैं.

कैसे ये खिलाड़ी बना भारत की हार का कारण? 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!