November 26, 2024

‘हिंसा नहीं छोड़ी तो मार दिए जाओगे’, सरकार ने दी प्रदर्शनकारियों को चेतावनी

नूर सुल्तान. कजाकिस्तान (Kazakhstan) में महंगाई के खिलाफ फूटा जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस हिंसा में अब तक 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 748 को चोटें आई हैं. इस बीच, सरकार ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि हिंसा नहीं छोड़ने वालों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. बता दें कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा के बाद से देशभर में हिंसा भड़क उठी है.

दो हजार से ज्यादा गिरफ्तार

अब तक करीब 2,298 प्रदर्शनकारियों (Demonstrators) को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई जगहों पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस का भी इस्तेमाल करना पड़ा है. वहीं, कजाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग हथियार डालने से इनकार करेंगे उन्हें मार दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक केक को लेकर 7 साल चली कानूनी जंग, जानें आखिर क्या थी वजह?
Next post पत्थर में बदल रहा इस आदमी का शरीर, अजीबोगरीब बीमारी से हुई ऐसी हालत
error: Content is protected !!