अनुज की मदद का वादा करेगा वनराज, मिलकर लेंगे मालविका का बदला!

नई दिल्ली. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी इन दिनों नए-नए ट्विस्ट के साथ सामने आ रहा है. नए साल में इस सीरियल ने ऐसा मोड लिया है जिसके बाद अब कुछ नए किरदारों की एंट्री की दस्तक भी माना जा सकता है. बीते दिनों शो में एंट्री लेने वालीं एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) यानी मालविका की जिंदगी के राज शो को नई दिशा में ले जा रहे हैं. आज के एपिसोड में एक ऐसे ही शख्स से बदला लेने के लिए अनुज और वनराज एक साथ आते नजर आने वाले हैं.

अनुपमा को मालविका पर आएगा तरस

बीते दिन हमने देखा कि मालविका पार्टी में जाने के लिए तैयार होती है, तभी एक पुरुष को अपनी पत्नी पर हाथ उठाता देख वह सदमे में चली जाती है. इसके आगे हम आज देखेंगे कि वह खुद को एक कमरे में कैद कर लेगी और अनुज-अनुपमा मिलकर दरवाजा खोलेंगे. लेकिन अंदर का नजारा देख अनुपमा की आंखें फटी रह जाएंगी. वहीं अनुज भी इस सब को देखकर गहरे सदमे में चला जाएगा. क्योंकि मालविका जोर-जोर से चिल्लाएगी कि मुझे मत मारो, मुझे मत मारो, दर्द हो रहा है, मुझे छोड़ दो.

डिप्रेशन से जूझ रही है मालविका 

अनुज बैचेन होकर कमरे से बाहर चला जाएगा लेकिन अनुपमा को तभी एक दवा दिखेगी. वह अनुज को आवाज लगाकर बुलाएगी. तब अनुज देखेगे और कहेगा कि ये डिप्रेशन की दवाएं हैं. लेकिन अनुज की बातों से अहसास होगा कि उसे भी नहीं पता था कि मालविका डिप्रेशन से जूझ रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!