January 8, 2022
24 घंटे में 21 फीसदी बढ़े कोरोना के नए मामले, इतने लोग हुए संक्रमित; जानें ओमिक्रॉन वेरिएंट का आंकड़ा
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए मामले प्रत्येक दिन बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 41 हजार 986 नए मामलों के साथ 285 लोगों की जान गई है. वहीं कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. अबतक देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 3,071 हो गए हैं. देश में नए मामलों के आने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 4,72,169 पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 40,895 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही ठीक होने वालों मरीजों का आंकड़ा 3,44,12,740 पहुंच गया है.