मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर पूरी तरह प्रतिबंध, हरिद्वार प्रशासन का फैसला

हरिद्वार. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन (Haridwar Administration) ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी है. हरिद्वार (Haridwar) के डीएम विनय शंकर पांडे ने इसके लिए आदेश जारी किया है. इसके साथ ही हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) के इलाके में एंट्री को भी बैन कर दिया गया है. 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक हरिद्वार में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

कोरोना के मद्देनजर हरिद्वार प्रशासन ने लिया फैसला

हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे की तरफ से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि हर साल की तरह इस साल भी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है. लेकिन कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर रोक लगाई जा रही है. कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने पर लगी रोक

गंगा स्नान पर रोक के अलावा इस दौरान दूसरे राज्यों और जिलों से श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने पर भी रोक रहेगी. किसी भी स्थिति में उन्हें हरिद्वार आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा ये भी निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 से संक्रमण से बचाव और जागरूकता के संबंध में पहले की तरह प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

आदेश नहीं मानने पर होगी कड़ी कार्रवाई

इसके साथ ही हरिद्वार में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध रहेगा. डीएम के आदेश में कहा गया है कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में एक लाख 68 हजार 63 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 277 संक्रमितों की मौत हो गई. हालांकि बीते 24 घंटे में 69 हजार 959 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए हैं. देश में इस वक्त कोरोना के 8 लाख 21 हजार 446 एक्टिव केस हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!