January 13, 2022
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी में 40 महिलाओं को टिकट : अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट
कांग्रेस Congressने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इन 125 उम्मीदवारों में से 40 फीसद टिकट महिलाओं को दिए गए हैं, जबकि 40 फीसद सीटों के लिए कांग्रेस ने युवाओं पर दांव खेला है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा Priyanka Gandhi Vadra ने यह पहली लिस्ट जारी की है. इस अवसर पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, हमें उम्मीद है कि हमारे इस ऐतिहासिक कदम से उत्तर प्रदेश राज्य में नई तरह की राजनीति जन्म लेगी. प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले ही घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 40 फीसद महिलाओं को टिकट दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ एक नारा भी दिया. U.P चुनावों से ठीक पहले।