पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर. जुआ,सट्टापट्टी,  अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   पारूल माथुर व  अति. पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप से पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु  दिशा निर्देश  प्राप्त हुआ था ।  अति.पुलिस अधीक्षक  गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात कर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील तिर्की द्वारा टीम गठित कर आज दिनांक 13.01.2022 को मुखबीर से सूचना मिलने पर   गवाहो को तलब कर हमराह स्टाप के साथ रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थल में जाकर  घेराबंदी कर पकडे आरेापी से पुछताछ करने पर अपना नाम  सूरज सिंह ऊर्फ विक्की पिता स्व0 धरम सिंह उम्र 30 साल साकिन ग्राम रहंगी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0 के द्वारा सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाना स्वीकार कियाl एवं अपने कब्जे से एक सफेद रंग की कागज पर विभिन्न अंको में लिखा हुआ सट्टा पट्टी का अंक, 02 नग सट्टा पट्टी चार्ट, नगदी रकम 1240 रूपये, एक डॉट पेन नीला रंग का चालू हालत में आरोपी का कृत्य धारा 4 (क) जुआ एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार किया गया प्रकरण जमानतीय होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर  रिहा किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!