November 22, 2024

व्हाट्सएप कंप्लेन, यातायात पुलिस की नई पहल “ट्रैफिक की तीसरी आँख”

बिलासपुर. यातायात से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर  पारुल माथुर द्वारा एक नई पहल – “ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख” 9479193015 इस व्हाट्सएप नंबर में आम जनता द्वारा यातायात से सम्बंधित समस्या की फ़ोटो/वीडियो वाट्सअप पर भेज कर त्वरित निराकरण करवाया जा सकता हैं।जिसमे आज प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक कुल 07 वाट्सअप शिकायते प्राप्त हुई जिसमें 03 में शहर वासियों द्वारा यातायात व्यवस्था सम्बन्धी सुझाव दिए गए व 01 वाहन नोपार्किंग की शिकायत पर नोटिस चालान भेजा गया एवं 03 स्थानों पर यातायात व्यवस्थित ना होने की शिकायत पर तत्काल पेट्रोलिंग भेज कर व अलाउंसमेन्ट के माध्यम से व्यवस्था दुसरुस्त की गई। इस नई पहल में शहर वासियों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं।इस पहल में प्राप्त यातायात शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, मुख्य सड़क मार्गों पर निरंतर यातायात की पेट्रोलिंग वाहन यातायात व्यवस्था बनाती है एवं बाइक क्रेन पेट्रोलिंग फोर व्हीलर लिफ्टिंग क्रेन , बाइक पेट्रोलिंग द्वारा निरंतर नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्यवाही एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अजीविका केंद्र के रूप में विकसित हो रहा गोठान : महापौर
Next post गीतांजलि एक्सप्रेस नियमित मार्ग से चलेगी
error: Content is protected !!