नवप्रवेशित छात्रों ने अटल विवि परिसर में किया पौधरोपण

बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें सभी विभाग के नवीन छात्र-छात्राओं के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षा रोपण किया गया व विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस,वाणिज्य विभाग,होटल मैनेजमेंट तथा फूड डिपार्टमेंट के सभी छात्र छात्राएं ने हिस्सा लिया और 5_5 के समूह में पौधे लगाए गए,व इनके संरक्षण करने का जिम्मा भी छात्रों के द्वारा लिया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जीडी शर्मा जी, सीवि रमन विश्वविद्यालय के कुलपति जी,शिक्षण विभाग के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू जी,मनीष सक्सेना तथा रा.से.यो. छात्र प्रमुख ईश्वर धनकर, सूरज सिंह राजपूत,हर्षित सिंह ,श्रीकांत,प्रकाश, अमन,राहुल व अन्य फैकल्टी एवम् छात्र उपस्थित रहे।