देवरीखुर्द एवं लालखदान के खिलाड़ियों ने बिलासपुर का नाम किया रौशन

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कप ओपन स्टेट कराते चैम्पियनशीप का आयोजन 30 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर भिलाई में आयोजित हुआ। उक्त प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के 18 खिलाड़ियों ने कोच खेत्रो महानंद एवं मैनेजर प्रतीक सोनी के नेतृत्व में भाग लिया। जिसमें आराधना यादव, महफूज अली, अंश मौर्य, उदय नारायण, ऐश्वर्या तिवारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। कुसुम धु्रव , संयुक्ता दास, अरमान सरकार, सादाब अली, योगेश साहू, प्रिंस दत्ता ने रजत पदक हासिल किया। खुशी डीप, रुख्सार बानो ,प्रिया कुम्भलवार, दिव्या कश्यप, इज़ान अली, योगेंद्र पाल ने कांस्य पदक जीता। कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव श्री अविनाश सेठी के निर्देशानुसार सभी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह देवरीखुर्द के हाउसिंग बोर्ड कालोनी सामुदायिक भवन में रखा गया। जिसमें मुख्यातिथि अभनाराण राय प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी एवं अध्यक्षता परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सरकंडा, विशिष्ट अतिथि परदेशी राज पार्षद वार्ड क्र.42, जितेंद्र सिंह ठाकुर युवा कांग्रेस नेता, दिलीप कश्यप, नवसाद अली रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं प्रमाण पत्र मेडल से सम्मानित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!