मायावती तो कहीं दिख नहीं रहीं, किस तरफ शिफ्ट होगा BSP का वोट?

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोर पर है, लेकिन इस बीच बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ग्राउंड लेवल पर नजर नहीं आ रही हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि इस बार बसपा (BSP) का वोट किस तरफ शिफ्ट होगा?

यूपी में कुल 21 प्रतिशत हैं दलित वोटर्स

उत्तर प्रदेश में अब तक बसपा (BSP) के कोर वोटर्स दलित रहे हैं और पॉलिटिकल ऑब्जर्वर्स का कहना है कि मायावती के ग्राउंड लेवल से गायब होने के बाद दलित वोटर्स को लुभाने के लिए अन्य पार्टियां जुट गई हैं. बता दें कि यूपी के मतदाताओं में दलितों की संख्या कुल 21 प्रतिशत के करीब है.

बीजेपी या सपा, किस तरफ जाएगा दलित वोट?

भाजपा के कुछ ओबीसी नेताओं के सपा में जाने से गैर-यादव पिछड़ी जाति के मतदाताओं के समाजवादी पार्टी (SP) में जाने के आसार दिख रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्र और राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए पिछड़ी जातियों को अपनी तरफ करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

मायावती के दबदबे को बीजेपी लगातार दे रही चुनौती

रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषकों का कहना है कि मायावती जाटव वोट बैंक पर बहुत अधिक निर्भर हैं, जो कुल दलित आबादी का लगभग 55% हिस्सा है. विशेषज्ञों ने कहा कि दलित पहले कांग्रेस के समर्थक थे, जब 1990 के दशक में बसपा एक राजनीतिक ताकत के रूप में नहीं उभरी थी.

2007 में जब मायावती पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आईं, तो पार्टी ने एक बदलाव किया और सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले को लागू किया. उन्होंने एक बार फिर अपने आजमाए और परखे हुए फॉर्मूले का सहारा लिया है. हालांकि, दलितों पर मायावती के दबदबे को भाजपा ने लगातार चुनौती दी है और कई कल्याणकारी योजनाओं के जरिए जातिगत रेखाओं को काटने की कोशिश कर रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!