सपा को आज लगेगा बड़ा झटका! दिल्ली पहुंचीं अपर्णा यादव, BJP में हो सकती हैं शामिल
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) आज यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकती हैं. सूत्रों ने बताया कि अपर्णा दिल्ली पहुंच चुकी हैं और आज वो भाजपा का दामन थाम सकती हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या मुलायम सिंह की बहू बीजेपी में शामिल होंगी.
2017 में आजमाई थी किस्मत
सूत्रों का कहना है कि अपर्णा यादव (Aparna Yadav) की भाजपा से बातचीत फाइनल हो गई है, इसलिए वह दिल्ली पहुंची हैं. अपर्णा ने 2017 में लखनऊ की कैंट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा से हार का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि अपर्णा मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.
अखिलेश ने दिया था ये रिएक्शन
सौतेले भाई की पत्नी के भाजपा में शामिल होने की खबरों का समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि ये परिवार का अंदरूनी मामला है और मनमुटाव दूर कर लिए जाएंगे. हालांकि, इस मामले पर बारीकी से नजर रखने वालों ने बताया कि अपर्णा यादव ने BJP ज्वाइन करने का फैसला कर लिया है और बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी.
PM मोदी के साथ वायरल हुई थी सेल्फी
अपर्णा के पति प्रतीक यादव फिलहाल राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं. वो रियल एस्टेट और जिम बिजनेस में हैं. 2016 में प्रतीक और अपर्णा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी वायरल हो गई थी. अपर्णा ने कई मौकों पर पीएम मोदी की तारीफ भी की है, जिससे यह माना जा रहा था कि वो समाजवादी पार्टी से अलग होना चाहती हैं.