8 महीने बाद देश में नए केस 3 लाख के पार; 24 घंटे में 2.23 लाख लोग हुए ठीक
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोविड-19 की तीसरी लहर (Covid-19 3rd Wave) के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं.
24 घंटे में सामने आए 3.17 लाख नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) 3 लाख 17 हजार 532 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान महामारी की वजह से 491 लोगों की मौत हो गई.
8 महीने बाद आए इतने ज्यादा मामले
देश में 8 महीने बाद कोविड-19 के नए संक्रमितों (Covid-19 New Cases) का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा है. इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 15 मई 2021 को 3.11 लाख नए केस मिले थे.
24 घंटे में 2.23 लाख लोग हुए हैं ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 23 हजार 990 लोग कोविड-19 महामारी से ठीक भी हुए हैं, हालांकि एक्टिव केस की संख्या में 91 हजार 519 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या (Coronavirus Active Case in India) बढ़कर 19 लाख 24 हजार 51 हो गई है.
देश में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर भी 16 प्रतिशत से ऊपर निकल गई है. देश में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 16.41 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 प्रतिशत हो गई.
24 घंटे में ओमिक्रॉन के 9287 नए केस
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले भी बढ़कर 9 हजार के पार चले गए हैं और पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 9287 नए मामले सामने आए हैं. इसमें कल की तुलना में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.