November 25, 2024

किसान कांग्रेस गौठान गोद लेगी : संदीप शुक्ला

बिलासपुर. भूपेश बघेल सरकार की अति महत्वपूर्ण  गौठान  योजना को संवारने और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार ही नही बल्कि सन्गठन की भी है और इसी सोच को ध्यान में रखकर जिला किसान कांग्रेस बिलासपुर के अध्यक्ष सन्दीप शुक्ला द्वारा कोटा विधानसभा के दाल सागर ग्राम पंचायत के कुपाबाँधा ग्राम के गौठान का चयन किया गया ।

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सन्दीप शुक्ला मकर सक्रांति के अवसर पर ग्राम पंचायत दालसागर पँहुचे जंहा ऐंठरानी महिला समूह के द्वारा स्वागत किया गया। दान के महापर्व मकर सक्रांति की बधाई देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसान कांग्रेस द्वारा पूरे जिले में कोई भी एक गौठान को गोद लेकर उसके समुचित विकास की व्यवस्था एवम संचालन समिति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक कार्य किये जायेंगे। दलसागर के सरपंच नारायण सोनवानी ने बताया कि पंचायत में गौठान के साथ साथ 5 एकड़ का चारागाह भी सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है जिससे पशुपालन करने वाले किसानों को चारा की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। जिला अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सत्तासीन भूपेश सरकार सदैव किसानों की हितैषी सरकार है और नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना के तहत गौ धन एवम नदी नालों को  सरंक्षित करने का कार्य कर रही है। किसान कांग्रेस की इस अनोखी पहल से सभी ग्रामवासि प्रसन्नता जाहिर करते हुए भूपेश बघेल सरकार  की योजनाओं को सराहा और मुख्यमंत्री भूपेश को किसान पुत्र बताते हुए छत्तीसगढ़ का मसीहा बताया।
गौठान में उगाई जाएंगी सब्जियां एवम पोल्ट्री फार्म
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा बनाये गए गौठान में समूहों को सब्जी उत्पादन ,पोल्ट्री व्यवसाय,फल उत्पादन ,हालर मिल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिसकी पूरी निगरानी एवम संचालन किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के शुभारंभ  किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला,पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान एवम वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में किया जायेगा। ग्राम दलसागर गौठान निरीक्षण में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सन्दीप शुक्ला के साथ व्यापार प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष हैप्पी गुप्ता,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शिवदत्त पांडेय,पनिका समाज अध्यक्ष सुमन दास पूरी,सरपंच नारायण सोनवानी, उपसरपंच नरेंद्र मरावी,प्रमोद सिंह,रोहित जायसवाल, रुद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नगरीय क्षेत्रों के जैसे ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया : कांग्रेस
Next post पुनर्वास ग्राम मनगांव एवं भैसमाखार में बसाहट सुविधाएं प्रदान करने की मांग की माकपा ने
error: Content is protected !!