January 21, 2022
Remo D’Souza के परिवार के सदस्य ने किया सुसाइड, गम में डूबा पूरा परिवार
नई दिल्ली. मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo DSouza) के साले जेसन वाटकिंस (Jason Watkins) ने सुसाइड कर लिया. जेसन वाटकिंस का शव मुंबई के मिल्लत नगर के घर पर बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जेसन रेमा डिसूजा की पत्नी लिजेल (Lizelle Remo D’Souza) के भाई थे.