यहां हुआ बड़ा रेल हादसा, 15 डिब्बे पटरी से उतरे; 10 ट्रेनें रद्द12 के रूट बदले

नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर भूतेश्वर वृंदावन के मध्य एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ये मालगाड़ी राजस्थान से गाजियाबाद के लिए सीमेंट लेकर जा रही थी, जिसके 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके कारण 10 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया और करीब 12 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

देर रात हुआ हादसा

मालगाड़ी के शुक्रवार देर रात 11:32 पर पटरी से उतरने और धुंध होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है. अधिकारियों में रात भर हड़कंप मचा रहा. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित किये गये, कई ट्रेनें रद्द की गई. हादसे की वजह से मथुरा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

सीमेंट लेकर गाजियाबाद जा रही थी मालगाड़ी

उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार वंडर सीमेंट साइडिंग राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर पर पलट जाने से तीनों लाइन (अप, डाउन एवं तीसरी लाइन) बाधित हो गई हैं.

युद्ध स्तर पर चल रहा है रेस्क्यू

फिलहाल रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है. बड़ी-बड़ी क्रेन से ट्रैक बोगियां हटाई जा रही हैं. इसके बाद मुंबई से आने वाली गाड़ी राजधानी शताब्दी साप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित आदि महत्वपूर्ण गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए अलग रूट पर डायवर्ट किया गया. मथुरा रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!