महामंत्री गिरीश देवांगन और प्रदेश महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी की पत्रकारवार्ता

1. नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस लड़ेगी कार्यकर्ताओं की ताकत पर कार्यकर्ता ही उम्मीदवार चुनेंगे और कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेंगे।
2. कांग्रेस सरकार के द्वारा नगरीय क्षेत्रों में किये गये काम बनेंगे जीत का आधार।
3. पिछली बार के आजमाये हुये नुस्खे से ही चुनाव लड़ेंगे।
4. कार्यकर्ता ही उम्मीदवार चुनेंगे और चुनाव लड़ेंगे। 
5. कांग्रेस की कार्यकर्ताओं की ताकत से लड़ेगी चुनाव।
6. पिछले बार जिला अध्यक्षों ने नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार बी फार्म बांटे।
7. विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने ब्लाक अध्यक्ष के समक्ष जाकर आवेदन किया था। ब्लाक अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से  नो ड्यूज  लाने पर ही आवेदन लेने की बात कही। जब वो भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से नो ड्यूज कराये गये तब ब्लाक अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आवेदन लिया।
8. इस बार पार्षद पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बनने हेतु आवेदन कांग्रेस की वार्ड कमेटियां लेंगी।

9. वार्ड-ब्लाक एवं जिला स्तर पर स्थानीय वरिष्ठ नेताओं की शामिल करते हुए अलग-अलग चयन समिति का गठन किया जाएगा।

10. उपरोक्तानुसार गठित वार्ड समितियों के माध्यम से दावेदारों से निर्धारित समयावधि तक आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।

11. वार्ड समिति दावेदारों से प्राप्त आवेदन के एक-एक नामों पर चर्चा/रायशुमारी करते हुए स्क्रूटनी कर जितने योग्य आवेदकों का नाम प्राथमिकताक्रम में समिति की अनुशंसा सहित सूचीबद्ध कर प्राप्त समस्त आवेदन को मूलतः गठित ब्लाक चयन समिति को प्रेषित किया जाएगा।

12. गठित ब्लाक कमेटी वार्ड कमेटी से प्राप्त आवेदन एवं प्राथमिकता क्रमवार सूची में अंकित एक-एक नामों पर चर्चा/रायशुमारी करते हुए स्कू्रटनी कर समिति की अनुशंसा सहित सूची एवं प्राप्त आवेदन की मूल प्रति गठित जिला चयन समिति को प्रेषित किया जाएगा।

13. जिला चयन समिति, ब्लाक चयन समिति द्वारा प्रेशित अनुशंसा सूची एवं आवेदन के नामों पर चर्चा/रायशुमारी करते हुए सहमति बनाकर जितने योग्य प्रत्याशी के नाम की अनुशंसा कर आवेदन की मूल प्रति सहित तैयार अनुशंसा पैनल को प्रदेश चयन समिति में प्रेषित किया जाएगा।

14. प्रदेश चयन समिति क्रमवार-वार्ड, ब्लाक एवं जिला चयन समिति की अनुशंसा सूची पर चर्चा करते हुए आपसी सहमति से अधिकृत प्रत्याशी के नामों की घोषणा की जाएगी।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!