स्पैम फोल्डर ने बदल दी महिला की जिंदगी, रातोंरात बन गई करोड़ों की मालकिन

नई दिल्ली. कहते हैं कि अगर समय साथ दे तो इंसान की किस्मत रातों-रात बदल जाती है. किस्मत बदलने का एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां एक महिला रातों-रात करोड़पति बन गई. दरअसल, महिला अपने पुराने ईमेल को खोजने के लिए स्पैम फोल्डर चेक कर रही थी. तभी उसकी नजर एक मैसेज पर गई, जिससे उसको पता चला कि वो 22 करोड़ रुपये की मालकिन बन गई है.

महिला ने खरीदा था लॉटरी टिकट

जानकारी के अनुसार, ये घटना ऑकलैंड की रहने वाली लौरा स्पीयर्स के साथ हुई. महिला ने 31 दिसंबर को मेगा मिलियन के दौरान मिशिगनलॉटरी डॉट कॉम (MichiganLottery.com) से लॉटरी का एक टिकट खरीदा था. मिशिगन लॉटरी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक महिला का टिकट पांच व्हाइट बॉल से मैच कर गया. महिला के पास मेगाप्लायर था, जिससे लॉटरी एक मिलियन डॉलर से बढ़कर 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 22 करोड़ रुपये का हो गया. ये मेल देखते ही महिला दंग रह गई और उसकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.

लॉटरी टिकट खरीद कर भूल गई

महिला के ने बताया कि उसने यह लौटरी 31 दिसंबर को खरीदी थी. उसे जरा भी उम्मीद नहीं था कि वे इतनी बड़ी रकम भी जीतेगी. उन्होंने बताया कि वो इस लॉटरी के टिकट के बारे में भूल गई थीं. लेकिन एक दिन अचानक से एक मेल को खोजने के लिए वो स्पैम फोल्डर चेक कर रही थीं, जहां उनके करोड़पति बनने की खबर मिली थी. इसके बाद महिला ने अपने खरीदी हुई लॉटरी को कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया तब उन्हें पता चला की वे सच में इस लौटरी को जीत गई है.

सोशल मीडिया पर शेयर किया किस्सा

करोड़पति बनने का ये किस्सा लौरा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि इस लॉटरी के बारे में एक पोस्ट देखी थी, जिसके बाद उन्होंने ये लॉटरी का टिकट खरीदा था. महिला को जब ये पता चल गया था कि उसने लॉटरी जीती है, तो वो इसे पाने के लिए कंपनी के हेडक्वार्टर पर गई थी और वहां से अपना इनाम ले लिया. मिशिगन लॉटरी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, महिला का टिकट पांच व्हाइट बॉल से मैच कर गया. यही नहीं महिला के पास मेगाप्लायर था, जिससे लॉटरी एक मिलियन डॉलर से बढ़कर तीन मिलियन डॉलर हो गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!