पिछले 24 घंटों में 2.86 लाख नए केस मिले, 573 लोगों की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी भी ढाई लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, पहले यह आंकड़ा 3 लाख से अधिक था, लेकिन अभी भी स्थिति में अधिक सुधार नहीं हुआ है. पिछले 24 घंटे की बात करें, तो कोरोना के 2,86,384 नये केस मिले हैं. वहीं, संक्रमण की वजह से 573 लोगों को जान गंवानी पड़ी.

500 से ऊपर बना हुई है मौत का आंकड़ा

भारत में कोरोना महामारी को लेकर स्थिति अभी भी काबू में नहीं है. अभी भी संक्रमण के नए मामलों की संख्या 3 लाख के आसपास बनी हुई है. राहत की बात यह है कि जहां कुछ दिन पहले कोरोना के 3 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे थे. वहीं, अब इन आंकड़ा घटकर 3 लाख से कम हो गया है.  हालांकि, मौतों का आंकड़ा 500 के ऊपर बना हुआ है.

पॉजिटिविटी रेट 19.5 फीसदी

आंकड़ों के मुताबिक, देश में पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से बढ़कर 19.5 फीसदी हो गया है. वहीं, नए मामले सामने आने के बाद अब तक कुल 4,03,71,500 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण से अब तक कुल  4,91,700 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लाख 62 हजार 261 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है. देश में अब तक हुए कुल कोरोना टेस्ट की बात करें, तो 72 करोड़ 21 लोगों लोग कोरोना टेस्ट करा चुके हैं.

कोरोना से ठीक होने की दर 93.33 प्रतिशत

देश में कोरोन के सक्रिय मरीजों की संख्या घटक 22 लाख 2 हजार 472 हो गई है. वहीं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय संक्रमितों की संख्या में 20,546 की कमी आई है. देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

दिल्ली में 7,498 केस मिले 

दिल्ली में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. मंगलवार से बुधवार के दौरान 24 घंटे में 7,498 नए मामले आए हैं और 29 मरीजों को कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी. इस दौरान 11,164 लोग संक्रमण से ठीक हुए. संक्रमण दर 10.59 फीसदी है और कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या 38,315 है.

उत्तर प्रदेश में मिले 23,106 संक्रमित केस  

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,937 नए केस मिले. इस दौरान संक्रमण से 23 लोगों की जान चली गई. राज्य में अभी तक 18,76,791 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अभी तक कुल 23, 106 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. यहां कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या  80,342 है.

महाराष्ट्र में 35,756 केस आए सामने  

महाराष्ट्र में संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 79 संक्रमितों की मौत हो गई है. यहां अब तक कोविड के कुल 76,05,181 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 1,42,316 लोगों को जान गंवानी पड़ी. .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!