आज से खुल जाएंगे इन 4 राशि वालों के नसीब! उदित बुध देंगे अपार पैसा और तरक्‍की

नई दिल्‍ली. बुद्धि, धन, कारोबार, संवाद के कारक ग्रह बुध फिर से उदित हो गए हैं. शनि की राशि मकर में सूर्य के साथ मौजूद रहने के कारण बुध ग्रह अस्‍त हो गए थे. अब बुध ग्रह उदित हो चुके हैं और इसका सीधा फायदा 4 राशि वालों को मिलेगा. इन राशियों के जातकों को बुध का उदय बुद्धि, व्यापार, संवाद के मामले में बहुत लाभ कराएगा. अब उनके रुके हुए काम केवल अच्‍छी वाणी की दम पर ही बनने लगेंगे. जानते हैं वे कौनसी लकी राशियां हैं, जिन पर बुध की जबरदस्‍त कृपा होने वाली है.

इन राशि वालों की खुलेगी किस्‍मत 

मेष (Aries)- मेष राशि के जातकों के अब सारे रुके हुए काम बनने लगेंगे. उन्‍हें भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा. इस कारण एक के बाद एक सफलताएं मिलेंगी. आय बढ़ेगी. धन लाभ आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा. करियर में नए मौके मिलेंगे तो कारोबार में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.

वृषभ (taurus)- वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का उदय होना बेहद लाभकारी साबित होगा. बुध ग्रह का उदय करियर में जबरदस्‍त लाभ कराएगा. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. किस्‍मत की मदद से सारे काम पूरे होते जाएंगे.

धनु (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों को बुध ग्रह का उदय बड़ा धन लाभ कराएगा. इन जातकों की आय भी बढ़ सकती है और अचानक कहीं से पैसा भी मिल सकता है. निवेश से भी लाभ होगा.

मीन (Pisces)- मीन राशि वाले लोगों के लिए भी बुध का उदय भाग्‍योदय कराएगा. आय में बढ़ोतरी होगी. कामों में सफलता मिलेगी. कारोबारियों को बड़ा लाभ हो सकता है. कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति में अच्‍छा उछाल देखने को मिल सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!