VIDEO : नगर निगम अधिकारियों को मिनी बस्ती के निवासियों ने सर्वे करने से किया मना, कहा-हमें नहीं चाहिए अटल आवास

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. आज वार्ड 21 में नगर निगम के अधिकारी मकानों का सर्वे करने पहुंचे थे लेकिन यहां के निवासियों ने सर्वे कराने से इंकार कर दिया और विवाद करना शुरू कर दिए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उनका कहना था कि हम लोग जिस मकान में रहते है हमे वही रहने दे, नाकि अटल आवास में। जन विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस बल बुलाया गया। लेकिन लोगों ने सर्वे कराने से मना कर दिया।
https://youtu.be/fZlsxIu-Yn0
जरहाभाटा गुरु घासीदास नगर वार्ड के लोगो का कहना है कि हम लोग 50 सालों से यहां रह रहे हैं। नगर निगम द्वारा यहां के मकानों का सर्वे कराया जा रहा है ताकि इन मकानों को तोड़कर अटल आवास बनाकर लोगो को सिफ्ट किया जा सके। लेकिन यहां के लोग अटल आवास में रहना नहीं चाहते। मौके पर नगर निगम और पुलिस के अधिकारी बार बार समझते रहे किंतु यहां के लोग नहीं माने। इस दौरान पुलिस के अधिकारी हो हल्ला मचाने वालों को थाने में बंद करने की चेतावनी देते रहे।
मालूम हो कि स्मार्ट सिटी बिलासपुर योजना के चलते शहर में वर्षो से रह रहे सैकड़ों लोगों को अपना मकान खोना पड़ा है, उन्हे अटल आवास में सिफ्ट किया गया है। सरकारी अटल आवास में कोई रहना नहीं चाहता, क्यों कि यहां रहने वाले लोगो को भारी परेशानी हो रही है। ज्यादा तर लोग मजबूरी में जीवन यापन कर रहे हैं। पानी, बिजली,साफ सफाई व्यवस्था के आलावा आसामाजिक तत्व के लोग उत्पात मचाते हैं, पुलिस से शिकायत करने के बाद भी उन्हें सहायता नही मिलती।
नहीं पहुंचे जन प्रतिनिधि
पार्षद की मौजूदगी में सर्वे कराने की मांग पर लोग अड़े रहे। उनका कहना था हमारे वार्ड के पार्षद के सामने सर्वे किया जाए। पार्षद मौके पर नहीं आया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!