रफ्तार के सौदागर ब्रेट ली का सबसे बड़ा डर, इस भारतीय बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से थी नफरत
नई दिल्ली: क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज और घातक गेंदबाजों की बात की जाती है, तो जहन में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम सबसे पहले आता है. ब्रेट ली ने अपनी धारदार गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों का करियर तक खत्म किया था. ब्रेट ली के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज भी बल्लेबाजी करने से डरा करते थे, लेकिन क्या आपको पता है ये रफ्तार का सौदागर भी किसी के सामने गेंदबाजी करने से बचा करता था.
ब्रेट ली ने किया बड़ा खुलासा
ब्रेट ली ने इसका खुलासा खुद किया है और उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे ब्रेट ली गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते थे. वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्हे गेंदबाजी करना ब्रेट ली को बिल्कुल पसंद नहीं था. ब्रेट ली का मानना है कि उनके करियर में सबसे मुश्किल बल्लेबाज कोई था तो वो हैं सचिन तेंदुलकर.
ब्रेट ली को नापसंद हैं सचिन तेंदुलकर
ब्रेट ली ने खुद माना है कि उन्हें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना मुश्किल था, क्योंकि सचिन तेंदुलकर के पास बल्लेबाजी की बेहतरीन तकनीक थी, जिसे बल्लेबाज आज भी देख के सीखना चाहते है. दरअसल, अपने दौर में बल्लेबाजों के होश उड़ा देने वाले पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर बात कर रहे थे. इसी दौरान शोएब अख्तर ने उनसे पूछा कि दुनिया में ऐसा कौन सा बल्लेबाज था, जिसे आप गेंदबाजी ही नहीं करना चाहते थे.