वनडे सीरीज में टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर होगा ये खिलाड़ी! पल भर में पलट देता है बाजी

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका मिला है. रवि बिश्नोई IPL में अपनी खतरनाक गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं.

पहली बार टीम इंडिया में शामिल ये गेंदबाज

रवि बिश्नोई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की खोज है. रवि बिश्नोई ने अपनी टीम की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. रवि बिश्नोई अगले आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलेंगे. बिश्नोई को दोनों टीम में चुना गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को जबकि टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे.

कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह सीरीज केवल दो शहरों में खेली जाएगी. राजस्थान के जोधपुर के रवि बिश्नोई लेग स्पिनर हैं और अंडर 19 क्रिकेट से सुर्खियां बटोरते हुए IPL में धमाकेदार प्रदर्शन किया. IPL के दो ही सीजन में रवि बिश्नोई ने साबित किया कि वह भारत के स्पिन भविष्य का दारोमदार संभालने का माद्दा रखते हैं.

तेज गेंदबाज से स्पिनर बना ये बॉलर 

रवि बिश्नोई ने IPL में पंजाब किंग्स के लिए अभी तक 21 मुकाबले खेले हैं. इनमें उनके नाम 23 विकेट हैं. यह लेग स्पिनर अपने शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाज था. लेकिन पतली-दुबली काया के चलते कोच ने स्पिन गेंदबाजी में हाथ आजमाने को कहा. अब रवि बिश्नोई की बॉलिंग में भी तेज गेंदबाजी की झलक देखने को मिलती है. उनका लंबा गेंदबाजी रन अप तेज गेंदबाज सा ही है.

गेंद को हवा में तेजी से फेंकते हैं

रवि बिश्नोई गेंद को हवा में तेजी से फेंकते हैं. इससे बल्लेबाज को ज्यादा समय नहीं मिलता और तब तक रवि बिश्नोई की गेंद अपना काम कर देती है. आम लेग स्पिनर की तुलना में बिश्नोई का हाथ गेंद फेंकने के दौरान सीधा रहता है. उनका एक्शन घड़ी में 12 बजे के निशान की तरह रहता है. यह अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान जैसा ही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!