कॉलेज कैंपस में हुई गोलीबारी, 2 अधिकारियों की मौत; पुलिस ने हमलावर को पकड़ा
वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्वी राज्य वर्जीनिया में मंगलवार को हुई गोलीबारी (Shout Out in Virginia, America) में दो अधिकारियों की मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. गोलीबारी की ये घटना ब्रिजवाटर कॉलेज परिसर (College Campus) में हुई. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने कॉलेज के बयान का हवाला देते हुए बताया कि एक पुरुष शूटर को पुलिस हिरासत में लिया गया है.
Police ने दिया गोलीबारी का जवाब
छात्रों और कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में मृतकों की पहचान कैंपस पुलिस अधिकारी जॉन पेंटर और कैंपस सुरक्षा अधिकारी जे.जे. जेफरसन के रूप में हुई है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गोलीबारी का जवाब दिया. पुलिस की कार्रवाई से संदिग्ध हमलावर घबरा गया और वहां से भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि, पुलिस ने उसे परिसर से कुछ दूरी पर पकड़ लिया.
College Students में डर का माहौल
वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन और अटॉर्नी जनरल जेसन मियारेस को स्थिति से अवगत करा दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. खासकर कॉलेज के स्टूडेंट्स काफी डरे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि वो ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस वारदात में और भी कोई शामिल था. कॉलेज के छात्रों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
President भी जता चुके हैं चिंता
अमेरिका में गोलीबारी की घटना कोई नई बात नहीं है. कुछ वक्त पहले एक कॉलेज हाउस पार्टी के आयोजन स्थल के बाहर हुई गोलीबारी में इंडियाना स्टेट यूनिवर्सिटी की 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई थी. टेरे हौटे पुलिस प्रमुख शॉन कीन ने बताया था कि गोलीबारी की घटना रात करीब दो बजे हुई. इसमें इंडियानापोलिस की रहने वाली वेलेंटीना डेल्वा को गोली लगी और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) भी इस तरह की घटनाओं पर दुख और चिंता व्यक्त कर चुके हैं.