अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, गावस्कर ने दी बड़ी वॉर्निंग
नई दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर के मुताबिक ये खिलाड़ी अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहा है और जल्द से जल्द हेड कोच राहुल द्रविड़ को इस खिलाड़ी से बात करनी होगी. इस खिलाड़ी का एक मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन रहता है जबकि दूसरे मैच में ये क्रिकेटर फ्लॉप हो जाता है.
अपने टैलेंट को बर्बाद कर रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि ऋषभ पंत वनडे और टी20 फॉर्मेट में मैच विनर साबित हो सकते हैं, लेकिन उन्हें आक्रामक शॉट्स खेलने से पहले क्रीज पर थोड़ा समय बिताना चाहिए और कोच राहुल द्रविड़ को इस बल्लेबाज से बात करनी चाहिए.
गावस्कर ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि ऋषभ पंत क्या कर सकते हैं. एक दिन वह तूफानी पारी खेलते हैं, फिर अगले दिन ऐसा शॉट खेलते हैं जो सबको हैरान कर देता है. मेरी राय है कि राहुल द्रविड़ उनसे बात करेंगे और बताएंगे कि वह कितने टैलेंटेड खिलाड़ी हैं.’
गावस्कर ने दी बड़ी वॉर्निंग
गावस्कर ने कहा, ‘ऋषभ पंत को क्रीज पर थोड़ा समय बिताना चाहिए, जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किया था. हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट को इसलिए याद किया क्योंकि जब उन्होंने सिडनी और ब्रिसबेन में शानदार पारियां खेलीं, तो उस दौरान उन्होंने खुद को समय दिया था. उसके बाद ही उन्होंने बड़े शॉट्स खेलना शुरू किया था.’
गावस्कर ने बताया बैटिंग का ये नंबर
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में लिखा था, ‘वनडे क्रिकेट में हालिया वक्त में ऋषभ पंत को नंबर 4 पर आजमाया गया है, लेकिन यहां बल्लेबाजी करते हुए वह आक्रामकता और संयम का सही तालमेल नहीं बैठा पाए हैं. ऐसे में उन्हें नंबर 6 पर बतौर फिनिशर आजमाया जाए, जहां वह परिस्थितियों की परवाह किए बिना खुलकर खेल सकें.’