February 3, 2022
सऊदी अरब बदलने जा रहा देश का झंडा और राष्ट्रगान, ये है वजह
रियाद. सऊदी अरब (Saudi Arabia) अपने राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान (Flag & National Anthem) में बदलाव करने जा रहा है. सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि गैर-निर्वाचित सलाहकार शूरा परिषद (Shoora Council) ने सोमवार को राष्ट्रगान, ध्वज और राज्य-चिह्न में मामूली बदलाव के पक्ष में मतदान किया. वैसे, परिषद के फैसलों का मौजूदा कानूनों या संरचनाओं पर कोई असर नहीं पड़ता. लेकिन, इसका फैसला इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसके सदस्य सऊदी अरब के शाह (King) द्वारा नियुक्त किए जाते हैं.