ये 2 विकेटकीपर खत्म करेंगे ऋषभ पंत का वनडे करियर! दोनों ही बेहद खतरनाक बल्लेबाज

नई दिल्ली. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खराब प्रदर्शन की सारी हदें पार कर दीं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऋषभ पंत का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने उनके विकल्प के बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऋषभ पंत सिर्फ 11 रन बनाकर रन आउट हो गए. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद अब 9 फरवरी को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में उनकी छुट्टी हो सकती है.

ये 2 विकेटकीपर खत्म करेंगे ऋषभ पंत का करियर!

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक मुकाबले में मैच विनिंग प्रदर्शन रहता है जबकि दूसरे मैच में ये क्रिकेटर फ्लॉप हो जाता है. एक दिन वह तूफानी पारी खेलते हैं, फिर अगले दिन कुछ ऐसा करते हैं जो सबको हैरान कर देता है. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक रही है. फिलहाल वनडे टीम में ऋषभ पंत की जगह 2 विकेटकीपर ले सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!