November 24, 2024

गरीबों की चिंता है तो भाजपा छत्तीसगढ़ का आवंटन बहाल कराये : कांग्रेस

रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के पीएम आवास संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों के आशियाने की उम्मीदों पर बिजली गिराने वाले गंदी राजनीति कर रहे हैं। यदि इन्हें गरीबों की चिंता होती तो छत्तीसगढ़ के पीएम आवास का आवंटन रद्द करने का विरोध करते। बल्कि भाजपा के सांसदों ने तो कांग्रेस सांसद द्वारा उठाई गई गरीबों की आवाज को दबाने की बेशर्म हरकत दिखाई। यह इनके गरीब प्रेम की असलियत है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि रिश्वतखोरी, कमीशनबाजी, घपले घोटाले भाजपा के चरित्र में हैं। जिसका नजारा छत्तीसगढ़ की जनता ने पंद्रह साल तक हर रोज देखा है। कांग्रेस की सरकार में इनका खेल खत्म हो गया है तो भ्रम पैदा कर रहे हैं। राज्य में पीएम आवास योजना में केंद्र सरकार की नीतियों के अनुरूप हितग्राहियों को आवास दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद भाजपा आधारहीन आरोप लगाते हुए घटिया राजनीति कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी का जो आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद है। भाजपा बात बेबात राजभवन को राजनीति का केंद्र बनाने की चेष्टा करती है। शांति भंग करते हैं। फसाद करते हैं। कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश करते हैं और राजभवन की सैर करने निकल पड़ते हैं। भाजपा संवैधानिक पद की प्रतिष्ठा का मान-सम्मान रखना नहीं जानती है। नेता प्रतिपक्ष यह समझ लें कि भाजपा छत्तीसगढ़ में तो जनाधार खो चुकी है अब देश में जनता भाजपा की विदाई के लिए तैयार है। कांग्रेस का हाथ हमेशा सबके साथ रहा है और रहेगा। मोदी भाजपा का हाथ किसके साथ है, यह धरमलाल जी को अच्छी तरह पता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्कूलों के उन्नयन का विरोध करना धरमलाल कौशिक और भाजपा के जनविरोधी चरित्र का प्रमाण
Next post भूपेश सरकार में गांवों को मिलता है 24 घण्टा बिजली, रमन सरकार के दौरान रहता था ब्लैक आउट
error: Content is protected !!