November 22, 2024

VIDEO : बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम

बिलासपुर. कांग्रेस द्वारा बिलासपुर संभाग में डिजिटल सदस्यता के अभियान को लेकर जोन प्रभारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव बिलासपुर पहुंचे lजहां छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा कीl

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिया अब तक चार लाख सदस्य को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जा चुका है और फरवरी माह में 10 लाख सदस्य जोड़ने का टारगेट बनाया गया हैl वैसे तो 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ा जाना है lलेकिन यह टारगेट कांग्रेस पार्टी फरवरी माह में पूरा कर लेगीl प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज देश भर में मॉडल के रूप में जाना जा रहा है l

भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे गांव गरीब किसान के लिए कार्यों को देश भर में सराहा जा रहा है ,तो वही प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा हैl

इसलिए शराबबंदी को वह मुद्दा बना रही है जबकि छत्तीसगढ़ में 60 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति वाला क्षेत्र है और आदिवासी समुदाय द्वारा अपनी हर नीति रीती और कार्यक्रम में महुए के फूल का अर्पण किया जाता हैl

इसलिए उन क्षेत्रों में शराबबंदी हो पाना सही नहीं हैl वहीं लगातार हो रहे नक्सली हमलों के पर मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट से यह साफ होता है कि 2018 से पहले प्रदेश में नक्सली हमले की तादाद बहुत ज्यादा थी lलेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में नक्सली हमलों में कमी आई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सीएम प्रोटोकाल में फर्जीवाड़ा करने वाले फरार 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
Next post किसानों को दलहन फसलों के बारे में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ
error: Content is protected !!